जानिए सबसे पहले किन शहरों में रहने वाले लोगों को मिलेगा जियो 4जी फीचर फोन

0
जियो 4 जी फोन

जियो 4 जी फोन की बूकिंग लाखों लोगों ने की हैं। लेकिन सबसे पहले कुछ चुनिन्दा  शहरों में ही जियों 4 जी फोन की डिलीवरी की जाएगी । जियो 4जी फीचर फोन को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और अहमदाबाद में सबसे पहले डिलीवरी की जाएगी। उसके बाद इस फोन की डिलीवरी देश के दूसरे हिस्सों में की जाएगी। इन 5 शहरों में फोन पहुंचने के बाद जियो सेंटर और रिलायंस जियो स्टोर पर फोन की डिलीवरी होगी। इसके बाद इन दोनों स्टोर से रिटेल स्टोर और डीलर्स के पास फोन भेजे जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  आईफोन की बिक्री घटी, एप्पल ने काटे सीईओ टिम कुक की सैलरी

Click here to read more>>
Source: Jansatta