गुडबाय एम्बेसेडर: बिक गई देश की सबसे पुरानी कार बनाने वाली कंपनी, सिर्फ 80 करोड़ में हो गया सौदा

0
एम्बेसेडर
तस्वीर द इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत में सरकारी दफ्तरों में राज करने वाली कार एम्बेसेडर बिक गई है। एक दशक पहले तक भारत के प्रधानमंत्री से लेकर आम आदमी तक की कार एम्बेसेडर  को फ्रेंच कार कंपनी पूजो (Pegeot) ने खरीद लिया है। पूजो (Pegeot) ने मात्र 80 करोड़ रूपये में खरीद लिया। बिड़ला ग्रुप के मालिकाना हक वाली हिंदुस्तान मोटर्स का कहना है कि उन्होंने फ्रांस की कंपनी पूजो को बिड़ला ग्रुप के मालिकाना हक वाली हिंदुस्तान मोटर्स को बेचने का फैसला किया है। आपको बता दें कि तीन साल पहले 2014 में हिंदुस्तान मोटर्स ने एम्बेसेडर कार का उत्पादन रोक दिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में दुर्घटनाग्रस्त हुई कंगना राणावत की कार, बाल-बाल बची

कंपनी का कहना है कि वह लम्बे समय से कई कर्मचारियों की देनदारी की समस्या से जूझ रहे थे और इस सौदे के बाद वह कर्मचारियों के पैसे भी दे देंगे। बता दें एम्बेसेडर कर भारत में आज से 70 साल पहले लांच की गई थी और 1980 के दशक में यह भारत में बेहद लोकप्रिय थी।

इसे भी पढ़िए :  नोटों से भरे 3 बैग जब्त, गाड़ी में ले जाया जा रहा था 1 करोड़ कैश

1980 के दशक में जहाँ हर साल 24,000 ऐंबैसडर बिकती थीं, वहीं 2013-14 में यह संख्या घटकर केवल 2,500 यूनिट रह गई। इसके बाद 24 मई, 2014 को हिन्दुस्तान मोटर्स की उत्तरपारा प्लांट में उत्पादन बंद कर दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  भूख मिटाने के लिए 1000 रुपये में बेच दिया बेटा

अगले स्लाइड में पढ़ें  – एम्बेसेडर कार से जुड़ी कुछ और रोचक बातें

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse