दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोटबंदी के कारण बैंकों के बाहर लग रही कतारों को लेकर मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया। सीएम ने नोटबंदी को आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला बताया हैं।
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा ‘नोटबंदी आज़ाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है। बड़े लोगों से पैसे खाकर आम जनता को भूखे लाइन में खड़ा किया। मोदीजी ने देश के साथ धोखा किया है’
नोटबंदी आज़ाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है। बड़े लोगों से पैसे खाकर आम जनता को भूखे लाइन में खड़ा किया। मोदीजी ने देश के साथ धोखा किया है
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 16, 2016
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में एक प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए कहा था कि मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने एक कंपनी से 12 करोड़ रुपये रिश्वत के रूप में लिए थे। केजरीवाल ने विधानसभा में इसके सबूत भी दिखाए।
































































