एक बार फिर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी के मामले पर मोदी सरकार पर हमला बोला। मानहानि मामले में भिवंडी कोर्ट से जमानत मिलने के बाद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी 15 लोगों की सरकार चला रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी के जरिए बैंकों में जमा हो रहा लोगों का पैसा, 15-20 उद्योगपतियों का टैक्स माफ करने में चला जाएगा।
राहुल ने पूछा कि क्या कोई हजारों करोड़ वाला अमीर व्यक्ति बैंकों की लाइन में नजर आ रहा है? उन्होंने कहा, ‘मोदी जी के नोटबंदी के फैसले से आप सबको कष्ट हो रहा है, आप लाइन में लगे हो, क्या कोई अमीर व्यक्ति आपको लाइन में दिखा? मोदी जी ने कुछ उद्योगपतियों के एक लाख दस हजार करोड़ रुपये माफ किए हैं। आपको लाइन में लगाया जा रहा है, आपकी जेब से पैसा निकालकर, वह उद्योगपतियों को दे देंगे। पूरा पैसा माफी में चला जाएगा। मोदी जी 15 लोगों की सरकार चला रहे हैं।’
नोटबंदी से लोगों को हो रही परेशानी का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, ‘किसान परेशान हैं, छोटे दुकानदार त्रस्त हैं, मजदूर त्रस्त हैं, पूरा देश लाइन में लगा है और मोदी जी हंस रहे हैं। कभी हंसते हैं, कभी रोते हैं। हमें एक इंच भी पीछे नहीं हटना है, इनको दिखा दो कि गांधी की विचारधारा में क्या शक्ति है।’
इसके अलावा मानहानि मामले को लेकर राहुल ने कहा, ‘मैं गांधी जी की सोच सामने रखने के लिए कोर्ट में आया हूं, मैं यहां आकर खुश हूं। गांधी जी ने लिखा था कि जो भी व्यक्ति सीधा खड़ा होता है, उसको कोई गुलाम नहीं बना सकता। इसी विचारधारा ने आजादी दिलवाई। एक तरफ आजादी की विचारधारा, दूसरी तरफ गुलामी की विचारधारा। जिनसे मैं लड़ रहा हूं, वो हिंदुस्तान को झुकाना चाहते हैं। इनको हिंदुस्तान की शक्ति समझ नहीं आई, ये देश कभी नहीं झुकेगा।’