नोटबंदी का असर: पैसे न होने पर इस शख्स को करानी पड़ी नसबंदी, देखें वीडियो

0
नसबंदी

पीएम मोदी के नोटबंदी से शायद ही भारत देश का ऐसा कोई हिस्सा होगा जहां नोटबंदी का असर न हुआ हो। हाल ही में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के नहरौला गांव से एक खबर आई हैं जहां पेशे से दिहाड़ी मजदूर पूरन को नोटबंदी की वजह से नसबंदी करानी पड़ी।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल पर बरसे बीजेपी नेता, दिल्ली में लागू हो राष्ट्रपति शासन

पूरन के घर जब कुछ खाने को नहीं बचा और सारे पैसे खत्म हो गए तो उसने पैसों के लिए नसबंदी करा ली। पूरन पहले अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा। लेकिन, पत्नी की तबियत ठीक न होने से डॉक्टरों ने अॉपरेशन करने से मना कर दिया तो, मजबूरी में दो हजार रुपयों के लिए पूरन को खुद की ही करवानी पड़ी। नसबंदी करवाने पर पुरुषों को प्रोत्साहन राशि के तौर पर दो हजार रुपये मिलते हैं।

इसे भी पढ़िए :  CM अखिलेश पर बरसीं मायावती, 17 जातियों को दलित दर्जा देने के फैसले को बताया चुनावी हथकंडा

वीडियो में देखिए किस नोटबंदी के बाद किस प्रकार इस मजदूर ने करवाया अॉपरेशन-