जब बीच मैदान में रवींद्र जडेजा ने की ‘तलवारबाजी’, देखें वीडियो

0
रवींद्र जडेजा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत के आॅलराउंडर रवींद्र जडेजा राजपूत घराने में पैदा हुए हैं। यही वजह है की तलवारबाजी और घुड़सवारी रवींद्र जडेजा के खून में। उन्हें तलवारों का कलेक्शन रखने और घुड़सवारी का भी शौक है। वह अधिकतर मौकों पर क्रिकेट फील्ड पर भी अपने बल्ले को जश्न मनाने के लिए तलवार की तरह इस्तेमाल करते हैं और कोई अच्छी पारी खेलने पर बल्ले से ही तलवारबाजी का करतब दिखाते हैं। मोहाली में इंग्लैंड के साथ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भी उन्होंने यह करतब दिखाया।

इसे भी पढ़िए :  स्पॉट फिक्सिंग- पाकिस्तान के शर्जील खान पर 5 साल का बैन

आमतौर गेंद से कमाल करते रहने वाले टीम इंडिया में ‘सर जडेजा’ के नाम से चर्चित रवींद्र जडेजा ने मोहाली टेस्ट में सोमवार को बल्ले से भी कमाल किया। उन्होंने मोहाली टेस्ट मैच में अपने टेस्ट करियर की तीसरी फिफ्टी लगाई। इससे पहले वो टीम इंडिया की ओर से 22 टेस्ट मैच खेलकर महज दो फिफ्टी ही लगा पाए थे। ऐसे में मोहाली टेस्ट मैच में जडेजा ने जब अपनी तीसरी फिफ्टी और करियर का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर (90 रन) बनाया, तो जश्न तो बनता ही था और उन्होंने ऐसा ही किया। रवींद्र जडेजा ने मोहाली में फिफ्टी का जश्न पहले दाएं हाथ की कलाई को तलवार के अंदाज में घुमाकर मानाया, फिर बल्ले को तलवार की तरह भांजने लगे।

इसे भी पढ़िए :  ये हैं क्रिकेटर मोहम्मद कैफ की ग्लैमरस पत्नी पूजा, देखें इनकी 10 तस्वीरें

अगले पेज पर देखें वीडियो

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse