जडेजा के जश्न मनाने के इस अंदाज को देखकर कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली भी हंसने को मजबूर हो गए। वैसे भी टीम इंडिया के साथ ही कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के लिए जडेजा की यह पारी राहत देने वाली है, क्योंकि उनकी इस पारी की वजह से ही भारत ने इंग्लैंड के उपर पहली पारी के आधार पर 133 रन का बढ़त बनाने में कामयाब हुआ। भारत ने दूसरे दिन 204 रन के स्कोर पर विराट कोहली समेत अपने 6 विकेट गवां दिए थे और एक समय लग रहा था कि इंग्लैंड मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर लेगा। लेकिन, भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के मंसूबों पर पानी फेर दिया। अश्विन, जडेजा और जयंत यादव ने भारत को मैच में जबरदस्त वापसी कराते हुए ड्राइविंग सीट पर बिठा दिया।
Watch @imjadeja do the traditional sword dance with his bat as he brings up his FIFTY!!! @Paytm Test Cricket #INDvENG pic.twitter.com/z1EWOUC8ZC
— BCCI (@BCCI) November 28, 2016
बीसीसीआई ने रवींद्र जडेजा के जश्न मनाने के अनूठे वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। आप भी देखिए रवींद्र जडेजा के जश्न मनाने का यह अनूठा अंदाज…