भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी को 283 रन पर समेटने के बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 417 रन बनाए। भारत की ओर से पुछल्ले बल्लेबाजों ने 211 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जाडेजा और जयंत यादव ने एक अनोखा रेकॉर्ड भी बनाया। भारत की ओर से इससे पहले नंबर सात या इससे नीचे बल्लेबाजी करने वाले तीन बल्लेबाजों ने कभी 50 या उससे ज्यादा का रेकॉर्ड नहीं बनाया था। अश्विन, जाडेजा और यादव की ‘तिकड़ी’ ने पहली बार ऐसा किया है।
भारत की ओर से 7, 8 और 9 नंबर पर खेलने वाले तीनों बैट्समैन ने हाफ सेंचुरी जड़ी। यहां तक कि 7 और 8 नंबर वाले बैट्समैन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा व्यक्तिगत रन बनाए। 8 नंबर पर बैटिंग करने आए जाडेजा ने इस पारी में सर्वाधिक 90 रन तो वहीं 7 नंबर पर बैटिंग करने आए रविचंद्रन अश्विन ने अपने बल्ले 72 (दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर) रनों का योगदान दिया। वहीं 9 नंबर पर खेलने आए जयंत यादव ने 55 रन जड़कर टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचाने में योगदान दिया।