आज मिलेगा टीम इंडिया को नया कोच

0

धर्मशाला। इंडिया को आज हेड कोच मिल जाएगा। बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि, टीम इंडिया को गुरुवार शाम तक हेड कोच मिल जाएगा। इसस पहले सलाहकार समिति ने कोच के दौड़ में शामिल लोगों की लिस्ट फाइनल कर दी थी। ख़बर थी की सलाहकार समिति 24 जून को बीसीसीआई को अपनी अंतिम रिपोर्ट धर्मशाला में बोर्ड के कार्यकारिणी की बैठक में सौंपेगी।
गौरतलब है कि, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली औ वीवीएस लक्ष्मण सलाहकार समिति में शामिल हैं। इनके रिपोर्ट के आधार पर ही कोच चुनाव होगा। कोच की दौड़ में पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री और महान गेंदबाज अनिल कुंबले सबसे आगे हैं। इनके अलावा प्रवीण आमरे और लालचंद राजपूत ने भी समिति के सामने इंटरव्यू दिया है। इस रेस में एकमात्र विदेश टॉम मूडी भी हैं।

इसे भी पढ़िए :  कुंबले से विवाद पर बोले कोहली, 1 मिनट के वीडियो में देखें क्या कहा?