कभी टीम इंडिया के स्टार प्लेयर रहे क्रिकेटर मोहम्मद कैफ छत्तीसगढ़ रणजी टीम के कप्तान बन गए हैं। कैफ करीब 10 साल से नेशनल टीम से बाहर हैं। साल 2000 में अंडर-19 टीम को बतौर कप्तान वर्ल्ड कप जिताने वाले कैफ की गिनती भारत के टॉप फील्डर्स में होती थी। कैफ के पिता और भाई भी क्रिकेट खेलते थे।
मोहम्मद कौफ ने 2011 में नोएडा बेस्ड जर्नलिस्ट पूजा यादव से शादी की।
नोएडा में ये शादी बहुत जल्दबाजी में हुई, जिसमें सिलेक्टेड गेस्ट को बुलाया गया था।
पूजा दिल्ली में बतौर जर्नलिस्ट काम करती थीं। दोनों की मुलाकात एक फ्रेंड के जरिए हुई थी।
चार साल की डेटिंग के बाद इस कपल ने शादी का फैसला किया था।
क्रिकेटर से शादी करने के
बाद भी पूजा लाइमलाइट से दूर ही रहीं।
जब कांग्रेस के टिकट पर मोहम्मद कैफ ने 2014 का चुनाव लड़ा था तो कैम्पेन के दौरान वो उनके साथ थीं।
कैफ-पूजा का एक बेटा कबीर है, जिसका जन्म मार्च 2012 में हुआ था।
सोशल मीडिया पर कैफ और उनकी वाइफ की कई ग्लैमरस फोटोज मौजूद हैं।