गौतम पर गांगुली गंभीर, कहा- उनके साथ हुई नाइंसाफी, कोच और कप्तान करें भविष्य का फैसला

0
गौतम
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कुछ सप्ताह पहले ही न्यूजीलैंड के साथ खेले गए अंतिम टेस्ट मैच में गौतम गंभीर की बहुत लंबे अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई थी। क्रिकेट एक्सपर्ट्स और खुद गौतम गंभीर इस मौके को अपने क्रिकेट करियर में अहम मोड़ मान रहे थे। गंभीर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में एक हॉफ सेंचुरी भी लगाई और उन्हें इंग्लैंड के साथ राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम में शामिल किया गया। इस मैच की दोनों पारियों में क्रमश: 29 और 0 का स्कोर बनाया। गौरतलब है कि गंभीर को युवा बल्लेबाज केएल राहुल के चोटिल होने की वजह से टीम में स्थान मिला था, इधर गंभीर अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे और दूसरी ओर कएल राहुल ने रणजी मैच में शानदार शतक जड़ अपनी फॉर्म और फिटनेस का परिचय दे दिया। नतीजन गौतम गंभीर को इंग्लैंड के साथ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम से ड्रॉप कर दिया गया और केएल राहुल की वापसी हुई।

इसे भी पढ़िए :  IND Vs WI: तीसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी कोहली एण्ड कंपनी, एंटीगा में 6.30 बजे से खेला जाएगा मैच

इस घटनाक्रम पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। गांगुली ने गौतम गंभीर के क्रिकेट करियर को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारतीय टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली को गौतम गंभीर के साथ बैठकर टीम में उनके भविष्य के बारे में बातचीत करनी चाहिए। गांगुली ने यह भी कहा कि गंभीर को खुलकर अपना गेम खेलने की आजादी मिलनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  भारत बांग्लदेश टेस्ट : सस्ते में निपटे राहुल, देखिए LIVE मैच
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse