पिच को लेकर भज्जी ने किया था कमेंट, अब आया विराट कोहली का जवाब

0
कोहली
फाइल फोटो

न्यूज़ीलैंड से हुई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ को भारत ने तीन शून्य से जीत लिया है। इस शानदार जीत के बाद जब कप्तान विराट कोहली से एक प्रेस कोन्फ्रेंस में पूछा गया कि क्या वे इस जीत का श्रेय स्पिनरों की मददगार पिचों को देते हैं तो उन्होने पूछा कि ये कमेंट किसने किया है, तब उनको बताया गया कि कुछ दिन पहले बॉलर हरभजन सिंह ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होने पिचों को स्पिनरों का मददगार बताया था।

इसे भी पढ़िए :  रोजर फेडरर ने रचा इतिहास

इस पर विराट ने कहा, ‘यदि पिच स्पिनरों की मददगार हो तो भी आपको अच्छी गेंदबाजी करनी होती है। स्पिन सिर्फ पिच की मदद से नहीं की जाती है। यह इस बात पर निर्भर करती है कि आप कंधे का किस तरह इस्तेमाल करते हैं और गेंद को कितना टर्न करवाते हो। मुझे याद है कि जब हम टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड से हारे थे तो उनके स्पिनर अचानक क्वालिटी गेंदबाज बन गए थे और हमें चूका हुआ बताया गया था। न्यूजीलैंड के वो स्पिनर्स इस सीरीज में भी खेले, लेकिन विकेट क्यों नहीं ले पाए। हमारे तेज गेंदबाजों ने हर जगह विकेट लिए। किसी व्यक्ति को सीमेंट पिच पर बल्लेबाजी के लिए बोला जाए, यदि उनकी मानसिकता होगी तो वो वहां भी खेल लेगा। अश्विन हमारी टीम के अनमोल खिलाड़ी है और उनके योगदान को इस तरह कम करके नहीं देखा जाना चाहिए।’

इसे भी पढ़िए :  सर्जिकल स्ट्राइक पर सहवाग के ट्वीट पर आया शाहिद अफरीदी का जवाब