चैंपियंस ट्रॉफी 2017: टीम इंडिया की सधी शुरुआत, रोहित और धवन क्रीज पर

0
चैंपियंस ट्रॉफी
फाइल फोटो

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2017 के ग्रुप बी के मैच में आज भारत और श्रीलंका के बीच अहम मुकाबला चल रहा है। श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। भारतीय टीम ने 9 ओवर में बिना किसी नुकसान के 46 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 19 और शिखर धवन 27 रन पर खेल रहे हैं। पाकिस्‍तान को करारी शिकस्‍त देने के बाद जहां टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं और वह आज सेमीफाइनल बर्थ पर नजरें गड़ाए है, वहीं श्रीलंका टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मैच हार चुकी है। ऐसे में उसे सेमी की दौड़ में बने रहने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है और वह नियमित कप्तान मैथ्यूज की वापसी के साथ पूरी ताकत से उतरने जा रही है। टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में पाकिस्तान के खिलाफ खेले खिलाड़ियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि श्रीलंका में उपुल थरंगा की जगह दनुष्का गुनातिलका, वहीं चमारा कुपगेदरा और सीकुगे प्रसन्ना की जगह मैथ्यूज और तिसारा परेरा की वापसी हुई है।

इसे भी पढ़िए :  चेन्नई टेस्ट: आकाश चोपड़ा से उलझे मोईन अली, बाद में मांगी माफी

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार।

इसे भी पढ़िए :  मुंबई टेस्ट बना इतिहास: विराट-जयंत ने अपनी पारी के दौरान बना डाले इतने सारे रिकार्ड

 

श्रीलंका : एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), तिसारा परेरा, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, असेला गुणारत्ने, कुसल परेरा, दनुष्का गुनातिलका और कुसल मेंडिस।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी से गठबंधन पर पीडीपी में बगावत, सांसद हामिद कारा ने लोकसभा और पार्टी से दिया इस्तीफा