भारत और न्यूजीलैंड के बीच दिल्ली के फीरोजशाह कोटला मैदान पर दूसरा वनडे मुकाबला में टीम इंडिया को 243 रनों का लक्ष्य मिला है। न्यूजीलैंड की टीम 242 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम इंडिया की तरफ से स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा और जसप्रीम बुमराह ने तीन-तीन विकेट झटके। जबकि उमेश यादव, अक्षर पटेल और केदार जाधव ने एक-एक विकेट लिया। कीवी कप्तान विलियम्सन ने 109 गेंदों में वनडे करियर का आठवां शतक ठोक कर आउट हुए। यह न्यूजीलैंड की तरफ से इस दौरे का पहला शतक भी है।
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कीवी टीम के ओपनर और सबसे खतरनाक बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (0) को क्लीन बोल्ड कर दिया। उस समय उनका और टीम का खाता भी नहीं खुला था। न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट टॉम लाथम (46) के रूप में गिरा। उन्हें स्पिन गेंदबाज केदार जाधव ने पवेलियन भेजा। विलियम्सन और लाथम के बीच दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी हुई। कीवी टीम का तीसरा विकेट 38 रन बाद ही 158 के स्कोर पर गिरा। रॉस टेलर (21) को लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने डीप मिडविकेट पर रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया।
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया पहला वनडे मुकाबला जीतकर सीरीज में एक शून्य की बढ़त बना चुकी है। ऐसे में उसकी कोशिश होगी जीत की लय को बरकरार रखने की। भारत के लिए फिरोजशाह कोटला का मैदान हमेशा से लकी रहा है। कोच कुंबले का ये पसंदीदा मैदान है। इसी मैदान पर उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट झटके थे। धोनी ने राष्ट्रीय ही नहीं अपनी आईपीएल टीमों की कप्तानी करते हुए यहां सबसे ज्यादा मैचों में जीत दर्ज की है। विराट कोहली ने इसी मैदान से अपने करियर की स्वर्णिम शुरुआत की थी।
































































