दिल्ली
कप्तान विराट कोहली के करियर के 12वें टेस्ट शतक की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरूआती दिन आज यहां 70 ओवर का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 247 रन बनाये। पिछले कुछ समय से खेल के हर प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कोहली 108 रन पर खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक 140 गेंदों का सामना करके 13 चौके लगाये हैं। कोहली ने इस बीच शिखर धवन : 84 : के साथ तीसरे विकेट के लिये 105 और अंजिक्य रहाणे : 22 : के साथ चौथे विकेट के लिये 57 रन की दो उपयोगी साझेदारियां भी की। कोहली के साथ रविचंद्रन अश्विन दो रन पर खेल रहे हैं। भारत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दो सत्र में मुरली विजय : सात :, चेतेश्वर पुजारा : 16 : और धवन के विकेट गंवाये। रहाणे सकारात्मक होकर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन उन्होंने भी पुजारा की तरह लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू की गेंद पर खराब शाट खेलकर अपना विकेट गंवाया। रहाणे ने शार्ट पिच गेंद पर पुल करने का प्रयास किया लेकिन वह बल्ले का उपरी किनारा लेकर मिडविकेट पर डेरेन ब्रावो के पास चली गयी। कोहली ने हालांकि अपने सदाबहार अंदाज में बल्लेबाजी की। कोहली ने बिशू पर दो चौके लगाकर अपना स्कोर 90 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने कालरेस ब्रेथवेट पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया। वह वेस्टइंडीज की सरजमीं पर कप्तान के रूप में अपनी पहली पारी में ही शतक जड़ने वाले भारत के पहले और दुनिया के आठवें बल्लेबाज हैं। कपिल देव और राहुल द्रविड़ के बाद वेस्टइंडीज में कप्तान के रूप में शतक लगाने वाले वह तीसरे भारतीय बन गये हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से बिशू अब तक सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 82 रन देकर तीन विकेट लिये हैं। उनके अलावा तेज गेंदबाज शैनोन गैब्रियल ने एक विकेट हासिल किया है।