सिखों की इस दिलेरी को सलाम

0

दिल्ली
अपनी दिलेरी के लिए जाने जाने वाले सिख समुदाय ने एक बार फिर इसका उदाहरण पेश किया है। कनाडा में बड़े दिल वाले सिख बाइकरों के एक समूह ने कैंसर के खिलाफ लड़ाई के लिए 60,000 डालर जुटाने के लिए 12,000 किलोमीटर की दूरी तय की है।

इसे भी पढ़िए :  जियो विवाद: एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया पर 3,050 करोड़ रुपये जुर्माने की सिफारिश

सिख मोटरसाइकिल क्लब के 24 सदस्य इस विनाशकारी बीमारी के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए अपनी यात्रा शुरू करने के दो हफ्ते बाद कनाडा के सूरी में पहुंचे।

इन सभी 13 बाइकों से 12,000 किलोमीटर की दूरी तय की। वे रोजाना 1200 किलोमीटर की दूरी तय करते थे। वे मांट्रियल पहुंचने से पहले ब्रिटिश कोलंबिया, अलबर्टा, मानिटोबा, क्वांटेरियो, क्यूबेक से गुजरे। उन्होंने रविवार को अपनी यात्रा पूरी की।

इसे भी पढ़िए :  ट्रंप या हिलेरी? इन पांच बातों पर निर्भर करेगा फैसला

सत्तर से ज्यादा व्यक्तियों और समूहों ने इस पहल के प्रति समर्थन के तौर पर दान दिया जिससे कैंसर सोसायटी के लिए 61,194 डालर इकट्ठा हुआ। यह रकम कैंसर के क्षेत्र में अनुसंधान, रोकथाम पहल और कैंसर रोगियों की मदद के संगठन के प्रयासों की ओर जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिकी सिख पर हमला करने वालों पर चलेगा घृणा अपराध का मामला