नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नेता के बेटे और उसके साथियों ने रास्ता नहीं देने पर कथित रूप से दो युवकों की कथित रूप से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सामने आने के बाद राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार की खिंचाई की है।
सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में कांकेर जिले के भाजपा नेता मंतूराम पवार के पुत्र और उसके साथी दो युवकों को कथित तौर पर लात घूंसों से पीटते दिखाई देते हैं। वीडियो में दोनों युवक बचने की कोशिश कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो घटना के दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति के द्वारा बनाया गया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार पिछले महीने 15 अगस्त को मंतूराम पवार के पुत्र अपने साथियों के साथ जीप में सवार होकर खरखट्टा बांध की ओर जा रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो लोगों से रास्ता देने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने के बाद जीप सवार लोगों ने मोटरसाइकिल सवारों की जमकर पिटाई कर दी। हालांकि इस मामले की अभी तक पुलिस में रिपोर्ट नहीं हुई है।
जिले के पखांजूर क्षेत्र के एसडीओपी शोभराज अग्रवाल ने बताया कि पुलिस के पास अभी तक इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी। अग्रवाल ने कहा कि इस बात की जानकारी उन्हें मीडिया के माध्यम से ही मिली है। यदि युवक इस मामले की शिकायत करते हैं तब जरूर कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले को लेकर राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेरा है तथा आरोप लगाया है कि सत्ताधारी पार्टी के नेता का पुत्र होने के कारण आरोपी को बचाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ने कहा कि सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में भाजपा नेता के पुत्र और उसके मित्र दो युवकों की पिटाई करते हुए दिख रहे हैं। लेकिन पुलिस अभी तक शिकायत का इंतजार रही है।