बेटे की चाह में मां ने मासूम बेटी को मार डाला, जानिए इस कलयुगी मां का सच  

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। एक तरफ देश भर में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के नारे पर जोर दिया जा रहा हैं। वहीं राजस्थान की राजधानी में बेटियों को कहीं कोख में मारा जा रहा हैं, तो कहीं कोई कलयुगी मां बेटे की चाह में अपनी बेटी की जान लेने पर आमादा है।

दरअसल जयपुर के पॉश इलाके शास्त्री नगर में घटी ये घटना पूरे समाज पर तमाचा है। जयपुर शास्त्री नगर थाना पुलिस ने चार माह की बच्ची की कथित रूप से हत्या करने वाली मां को गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़िए :  झाड़ियों में छोड़ी गई नवजात बच्‍ची की कुत्तों ने बचाई जान

शास्त्री नगर थाना पुलिस के मुताबिक, चार माह की बच्ची माही की हत्या के आरोप में उसकी मां नेहा को गिरफ्तार किया गया है। नेहा को स्थानीय अदालत में पेश किया गया। उससे पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली: संदिग्ध हालत में मिला सेना के जवान का शव

पुलिस के अनुसार माही का शव गत 26 अगस्त को तीन मंजिल के मकान के एक माले में एसी के डिब्बे में मिला था। नवजात बच्ची इससे पहले अपनी मां के साथ कमरे में सो रही थी। घटना के वक्त घर में परिवार के करीब बीस सदस्य और चार पांच नौकर मौजूद थे।

इसे भी पढ़िए :  ‘वोट नहीं देना है तो मत दीजिए, लेकिन जूता मत फेंकिए’

उन्होंने कहा कि नौकरों से कड़ी पूछताछ के बाद भी पुलिस को नेहा पर संदेह हुआ। पुलिस ने कहा कि हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर नेहा ने बच्ची की हत्या करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने नेहा को गिरफ्तार कर मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।