हाल ही में शाहिद के घर आई नन्ही परी का नामकरण हो चुका है। जी हां शाहिद के फैंस बड़ी बेसब्री से उनके इसी दिन का इंतजार कर रहे थे। आपको बता दें कि शाहिद और मीरा ने अपनी बेटी का नाम ‘मीशा'(Misha) रखा है। यह मीरा के नाम के पहले दो अक्षर ‘Mi’ और शाहिद के नाम के शुरुआती तीन अक्षरों ‘Sha’ से मिलकर बना है।
शाहिद ने सोमवार को ट्विटर पर बेटी के नाम की घोषणा करते हुए लिखा, ‘मीशा कपूर डैडी को कहीं जाने ही नहीं देती.’ शाहिद जबसे पिता बने हैं, तबसे अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता रहे हैं। शाहिद अक्सर अपनी खुशी का इजहार ट्विटर के जरिए करते रहे हैं।
Misha Kapoor makes it impossible for daddy to go anywhere.#obsesseddaddylife
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) September 19, 2016