शाहिद-मीरा ने ऐसा रखा बेटी का नाम, जिसमें मां-बाप के नामों की झलक

0
शाहिद
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

हाल ही में शाहिद के घर आई नन्ही परी का नामकरण हो चुका है। जी हां शाहिद के फैंस बड़ी बेसब्री से उनके इसी दिन का इंतजार कर रहे थे। आपको बता दें कि शाहिद और मीरा ने अपनी बेटी का नाम ‘मीशा'(Misha) रखा है। यह मीरा के नाम के पहले दो अक्षर ‘Mi’ और शाहिद के नाम के शुरुआती तीन अक्षरों ‘Sha’ से मिलकर बना है।

इसे भी पढ़िए :  संजय गांधी की 'बेटी' 'इंदु सरकार' के खिलाफ पहुंची कोर्ट, कहा- झूठी है फिल्म

शाहिद ने सोमवार को ट्विटर पर बेटी के नाम की घोषणा करते हुए लिखा, ‘मीशा कपूर डैडी को कहीं जाने ही नहीं देती.’ शाहिद जबसे पिता बने हैं, तबसे अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता रहे हैं। शाहिद अक्सर अपनी खुशी का इजहार ट्विटर के जरिए करते रहे हैं।

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  मोबाइल नंबर पाने के लिए पैरामिलिट्री जवान ने किया करीना का IT अकाउंट हैक