शुक्रवार को राजद प्रमुख लालू यादव ने भाजपा शासित राजस्थान में सरकारी गौशाला में गायों की बदहाल स्थिति को लेकर बीजेपी के मातृ संगठन आरएसएस को निशाने पर लिया। लालू ने राजस्थान के हिंगोनिया गौशाला में गायों की इस बदहाल स्थिति का आरएसएस और स्वंयघोषित राष्ट्रवादी रक्षकों को जिम्मेदार बताते हुए ट्वीट कर कहा है कि जो हाल इन तथाकथित स्वयं घोषित राष्ट्रवादी रक्षकों ने गौ मैया का किया है वही हाल गंगा मैया की करेंगे, कहां है आरएसएस वाले?
जो हाल इन तथाकथित स्वंयघोषित राष्ट्रवादी रक्षकों ने “गौ-मैया” का किया है वही “गंगा-मैया” का करेंगे।कहाँ है आरएसएस? https://t.co/hjOAvKtpbb
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 5, 2016
साथ ही एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कहा कि गौ मैया दूध देती है वोट नहीं, पर इनको लगता है कि गौ माता वोट देती है, गाय कभी पाली नहीं, जानकारी कैसे हो?
गौ-मैया दूध देती है, वोट नहीं। पर इनको लगता है कि गौमाता वोट देती है। गाय कभी पाली नहीं, जानकारी कैसे हो? https://t.co/BcGYZ62I9G
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 5, 2016
बहरहाल अब एक बार फिर ट्विटर पर गौरक्षा को लेकर विवाद छिड़ता नज़र आ रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि लालू के इस कमेंट पर आरएसएस और बीजेपी की क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।
































































