लालू प्रसाद ने बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना, कहा गाय दूध देती है वोट नहीं

0

शुक्रवार को राजद प्रमुख लालू यादव ने भाजपा शासित राजस्थान में सरकारी गौशाला में गायों की बदहाल स्थिति को लेकर बीजेपी के मातृ संगठन आरएसएस को निशाने पर लिया। लालू ने राजस्थान के हिंगोनिया गौशाला में गायों की इस बदहाल स्थिति का आरएसएस और स्वंयघोषित राष्ट्रवादी रक्षकों को जिम्मेदार बताते हुए ट्वीट कर कहा है कि जो हाल इन तथाकथित स्वयं घोषित राष्ट्रवादी रक्षकों ने गौ मैया का किया है वही हाल गंगा मैया की करेंगे, कहां है आरएसएस वाले?

साथ ही एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कहा कि गौ मैया दूध देती है वोट नहीं, पर इनको लगता है कि गौ माता वोट देती है, गाय कभी पाली नहीं, जानकारी कैसे हो?

इसे भी पढ़िए :  कलराज मिश्र ने किया गडकरी का समर्थन, कहा- मनमोहन सिंह ने ही दिया था ‘अच्छे दिन’ का नारा