जम्मू कश्मीर के अखनूर में जीआरईएफ पर आतंकी हमला, तीन की मौत

0
जम्मू कश्मीर

जम्मू : जम्मू कश्मीर में फिर एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने जनरल रिजर्व इंजिनियर फोर्स (जीआरईएफ) के कैंप पर हमला किया। इस हमले जीआरईएफ के 3 स्टाफ की मौत हो गई है। फिलहाल मिल रही जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। आतंकियों की तलाश की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जीआरईएफ का यह कैंप एलओसी से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर है।

इसे भी पढ़िए :  भारत और सिंगापुर एक साथ मिलकर करेंगे आतंकवाद का मुकाबला

कैंप पर हमले के बाद सुरक्षाबल पूरे इलाके में हाई अलर्ट पर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर हमला किया। सुरक्षाबलों ने पूरे कैंप को घेर लिया है। हालांकि सुबह 7 बजे के बाद गोलीबारी की आवाज नहीं सुनी गई है। पिछले साल सितंबर और नवंबर में भी आतंकियों ने सेना के कैंपों को निशाना बनाया था। सितंबर में उड़ी में सेना मुख्यालय पर हुए हमले में 18 जवान शहीद हो गए थे। नवंबर में आतंकियों ने नगरोटा में सेना की यूनिट पर हुए हमले में 7 जवान शहीद हुए थे।

इसे भी पढ़िए :  वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष से आया पीएम मोदी को उत्साहित करने वाला बयान