जानें सिद्धू के बीजेपी छोड़ने पर किसने क्या कहा?

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर कहा है कि राज्यसभा की सदस्यता से रिजाइन करके उन्होंने साहस दिखाया है। अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि राज्यसभा सदस्यता के लिए अपना सब कुछ कुरबान कर देने वालों के बीच सिद्धू का इस्तीफा एक नई मिसाल कायम करेगा। केजरीवाल ने ये भी कहा कि सिद्धू ने अपने राज्य को बचाने के लिए इस्तीफा दिया है।

उन्होंने सिद्धू की हौंसला अफजाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अपने ट्वीट में उन्होंने ये भी कह डाला कि क्या पहले कभी किसी को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देते देखा है।

मशहूर क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा मंजूर हो जाने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, वह पार्टी की ओर से पंजाब में सीएम पद के उम्मीदवार नहीं होंगे। बीजेपी सूत्रों ने भी सिद्धू के पार्टी छोड़ने की पुष्टि की है।

इसे भी पढ़िए :  नजीब जंग के बयान को लेकर, अरविंद केजरीवाल ने मोदी पर साधा निशाना

बीजेपी छोड़ने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उनके लिए पंजाब का हित सबसे ऊपर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर उन्होंने राज्यसभा के लिए नामांकन भरा था लेकिन सही और गलत के बीच वह तटस्थ नहीं रह सकते थे। उन्होंने कहा, ‘सही और गलत के बीच मुझे फैसला करना था, लेकिन मैं बोझ नहीं उठाना चाहता था।’

इसे भी पढ़िए :  चुनाव आयोग ने केजरीवाल को भेजा नोटिस, हो सकती है कार्रवाई

इसी साल 28 अप्रैल को सिद्धू ने राज्यसभा में मनोनीत सदस्य के रूप में पंजाबी में शपथ ली थी। वहीं संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन उच्च सदन की कार्यवाही के दौरान उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही कह चुके हैं कि ‘सिद्धू का पार्टी में स्वागत है।’ पंजाब में उनकी लोकप्रियता के बारे में राजनीतिक दलों को पता है और उसे भुनाना भी चाहती है। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय नेता संजय सिंह और पंजाब संयोजक सुच्चा सिंह ने सिद्धू दंपति का स्वागत किया।

इसे भी पढ़िए :  राम जेठमलानी बोले, केजरीवाल केस की फीस नहीं देते हैं तो मैं उन्हें गरीब क्लाइंट मान लूंगा