दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे पर कहा है कि राज्यसभा की सदस्यता से रिजाइन करके उन्होंने साहस दिखाया है। अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि राज्यसभा सदस्यता के लिए अपना सब कुछ कुरबान कर देने वालों के बीच सिद्धू का इस्तीफा एक नई मिसाल कायम करेगा। केजरीवाल ने ये भी कहा कि सिद्धू ने अपने राज्य को बचाने के लिए इस्तीफा दिया है।
उन्होंने सिद्धू की हौंसला अफजाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अपने ट्वीट में उन्होंने ये भी कह डाला कि क्या पहले कभी किसी को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देते देखा है।
People can give their rt hand for an RS seat. Ever seen a sitting RS MP resigning to save his state? I salute Sidhu ji for his courage
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 18, 2016
मशहूर क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने सोमवार को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा मंजूर हो जाने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक, वह पार्टी की ओर से पंजाब में सीएम पद के उम्मीदवार नहीं होंगे। बीजेपी सूत्रों ने भी सिद्धू के पार्टी छोड़ने की पुष्टि की है।
बीजेपी छोड़ने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि उनके लिए पंजाब का हित सबसे ऊपर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर उन्होंने राज्यसभा के लिए नामांकन भरा था लेकिन सही और गलत के बीच वह तटस्थ नहीं रह सकते थे। उन्होंने कहा, ‘सही और गलत के बीच मुझे फैसला करना था, लेकिन मैं बोझ नहीं उठाना चाहता था।’
इसी साल 28 अप्रैल को सिद्धू ने राज्यसभा में मनोनीत सदस्य के रूप में पंजाबी में शपथ ली थी। वहीं संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन उच्च सदन की कार्यवाही के दौरान उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले ही कह चुके हैं कि ‘सिद्धू का पार्टी में स्वागत है।’ पंजाब में उनकी लोकप्रियता के बारे में राजनीतिक दलों को पता है और उसे भुनाना भी चाहती है। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय नेता संजय सिंह और पंजाब संयोजक सुच्चा सिंह ने सिद्धू दंपति का स्वागत किया।
नवजोत सिंह सिधू जी ने बीजेपी की राज्य सभा सदस्यता से इस्तीफा देकर साहसिक कदम उठाया है,उनके फैसले का स्वागत करता हूँ।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 18, 2016
Navjot Singh Sidhu is most welcomed to join @AamAadmiParty @sherryontopp @AAPPunjab2017 .
— Sucha Singh Chotepur (@SChotepur) July 18, 2016
Appreciate Navjot Sidhu and Dr. Navjot Kaur Sidhu Move,looking forward for their Welcome to @AAPPunjab2017 @AamAadmiParty @DrDrnavjotsidhu
— Sucha Singh Chotepur (@SChotepur) July 18, 2016