मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपना न्यू लुक शेयर किया है। वैसे बिग बी अपने लुक के साथ एक्सपेरीमेंट करने से कभी परहेज नहीं करते हैं। उन्होने अपना ये नया लुक एक टीवी विज्ञापन के लिए किया है, जिसमें वो बड़े बालों में चश्मा लगाए सर पर कपड़ा बांधे बैठे हैं। बिग बी ने अपने इस नए लुक को “माई न्यू लुक। शुरू करें प्रोग्राम। फ़ैमिली जिंगालाला। टाटा स्काइ 7 डेज़ टू गो… Badumba”, कैपशन के साथ ट्विटर पर पोस्ट किया है।
T 2383 -My new look. #ShuruKareProgram #FamilyJingalala @TataSky #7DaysToGo … baaduummbaaaaaa !! pic.twitter.com/mFDxaIJh58
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 18, 2016