बॉलिवुड के महानायक बिग बी के जुहू वाले बंगले में एक शख्स ने दीवार फांद कर घुसने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उस शख्स पर आईपीसी की धारा 447 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के पूछने पर उसने अपना नाम बुलेट यादव बताया, और कहा कि वह अमिताभ बच्चन का बहुत बड़ा फैन है। वह अमिताभ बच्चन जी से भोजपुरी गाना सुनना चाहता था इसलिए जब बिग बी उसके सामने आए तो वो खुद पर काबू नहीं रख पाया और दीवार फांदने की कोशिश कर बैठा।
वैसे रविवार को जब भी बिग बी घर पर होते हैं तो घर के बाहर खड़े प्रशंसकों से जरुर मिलते हैं और उनका अभिवादन करते हैं। चाहे वे कितना भी व्यस्त लेकिन अपने फैंस को कभी नहीं भूलते।