एक तरफ जहां कश्मीर में आजादी के नारे लग रहे हैं। सेना और अलगावादियों के बीच रोज झड़प हो रही है। वहीं कश्मीर से रोज कुछ ऐसी खबरें आ रही है, जो कश्मीर में लगातार अमन की आस को जगाए हुए है। ऐसी ही एक घटना आज श्री नगर के शेख मोहल्ला में देखने को मिली है। शेख मोहल्ला निवासी दीपक मलहोत्रा की मां का आज देहांत हो गया। जम्मू कश्मीर की इस बिगड़ी हुई हालात के कारण श्रीनगर के शेख मोहल्ले में भी पुलिस ने कर्फ्यु लगा रखा है। ऐसी हालात में जब दीपक को अपनी मां का अंतिम संस्कार करना था, तब उनके पास कर्फ्यू के कारण कोई नहीं था। दुख की इस घड़ी में आखिरकार शेख मोहल्ले के मुस्लिम निवासी रिस्क लेकर मलहोत्रा की मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। मुस्लिमों ने मलहोत्रा को संत्वाना के साथ साथ हर तरह की मदद की बात भी कही।