मुक्केबाज विजेंदर डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट के बने चैम्पियन

0

भारत के पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने अपने डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियन अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रलिया के कैरी होप को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया है। आज दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। घरेलू दर्शकों के सामने सिंह ने अपने से कहीं ज्यादा अनुभवी बॉक्सर होप को बीजिंग ओलंपिक में मेडल जीतने वाले विजेंदर ने 98-92, 98-92, 100-90 के स्कोर से हराया।
विजेंदर ने जब से पेशेवर मुक्केबाजी खेलना शुरू किया तब से लेकर अब तक वो 7 मैच खेले हैं और सातों में उन्हें जीत ही मिली है। इस मैच में देश के कई दिग्गज भी विजेंदर को सपोर्ट करने पहुंचे हुए थे। सुरेश रैना, विरेद्र सहवाग और राहुल गांधी भी इस रोमांचक मुकाबले का आनंद लेने त्यागराज स्टेडिम में मौजूद थे।
मैच के बाद विजेंदर ने कहा, “धन्यवाद भारत. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. यह हमारे देश की प्रतिष्ठा का सवाल था। अंतत: हमने कर दिखाया. होप ने बेहतरीन खेल दिखाया।”
विजेंदर की इस जीत पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीटर पर ट्वीट कर उन्हें बधाई दी।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज लखनऊ दौरे पर