अमरीका के टेक्सास प्रांत के पुलिस ने कहा है कि गोलीबारी की अलग अलग घटनाओं में एक महिला की मौत हो गई है और चार लोग घायल हो गई हैं। ये घटनाएँ ऑस्टिन में हुईं।
इससे पहले पुलिस ने लोगों को सिटी सेंटर से दूर रहने की सलाह दी थी क्योंकि हमलावार खुले आम घूम रहा था।
ऑस्टिन पुलिस ने ट्वीट कर कहा, “डाउनटाउन में शूटर सक्रिय है। कई लोगों को गोली लगी है। वहां से दूर रहिए। मीडिया इस समय जानकारी के लिए कॉल न करे।”
एक और ट्वीट में कहा गया, “एक ही इलाक़े में अलग-अलग जगहों पर गोलीबारी हुई है। दोनों ही स्थानों को सुरक्षा घेरे में लिया गया है। यदी किसी के पास छठी स्ट्रीट में हुई गोलीबारी के बारे में कोई वीडियो या जानाकरी है तो वो हमसे संपर्क करे।”