कुछ दिन पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा शरणार्थियों और सात मुस्लिम बहुल आबादी वाले देशों पर अमेरिका में प्रवेश को बैन कर दिया गया था, जिसका कई देशों यहां तक कि अमेरिका में भी जमकर विरोध हुआ। लेकिन इस सबके बावजूद ट्रंप अपने फैसले पर कायम हैं। इतना ही नहीं जानकारी के मुताबिक व्हाइट हाउस जल्द ही विदेश से आने वाले सभी लोगों से उनका सोशल मीडिया डेटा लेगी। अमेरिका को और सुरक्षित बनाने के मद्देनजर यह कदम उठाया जा सकता है।
न्यूज चैनल CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका आने वाले विदेशियों से उनके मोबाइल फोन सेव लोगों के नंबरों का डेटा भी मांगा जा सकता है। अगर व्हाइट हाउस यह फैसला लेता है, तो इसे नागरिक स्वतंत्रता का हनन माना जा सकता है। व्हाइट हाउस के पॉलिसी निदेशक स्टीफन मिलर ने CNN को बताया कि अभी इसे लेकर शुरुआती स्तर की बातचीत हो रही है। इसपर किस तरह अमल किया जाएगा, इस बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। एक सूत्र ने CNN को बताया कि आने वाले समय में अगर अमेरिका आने वाला कोई भी विदेशी नागरिक अपने सोशल मीडिया अकाउंट और मोबाइल की कॉन्टैक्ट लिस्ट साझा करने से मना करता है, तो शायद उसे अमेरिका में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी खबर