बिग बॉस विजेता मनवीर गुर्जर आज पहुंच रहे हैं नोएडा, 20 डीजे, 25 बैंड और 1500 गाड़ियों से होगा स्वागत

0
मनवीर गुर्जर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

‘बिग बॉस’ के सीजन 10 में बड़े बड़े सेलिब्रिटीज़ को हरा कर आम आदमी का परचम लहराने वाले मनवीर गुर्जर आज नोएडा अपने घर लौट रहे हैं। बिग बॉस के घर में 105 दिन गुजार लेने के बाद मनवीर आज पहली बार नोएडा आएंगे। ऐसे में उनके जिन प्रशंसकों ने उन्हें सिर्फ टीवी पर देखा था, आज वो पहली बार उन्हें आमने-सामने देख पाएंगे। ये मौका उनके प्रशंसक कतई गंवाना नहीं चाहते। लिहाजा उनके फैंस उनसे दूर-दूर से मिलने के लिए पहुंच रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  धूम मचाने को तैयार ऋतिक रोशन, मोहनजोदाड़ो फिल्म का ट्रेलर लॉच

आपको बता दें कि मनवीर गुर्जर के बिग बॉस बनने के बाद से गांव अगाहपुर में जश्न का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि डीएनडी के रास्ते मनवीर नोएडा पहुंचेंगे। गुर्जर समेत आसपास के लोग भी मनवीर के स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं।

लिहाजा भारी भीड़ उमड़ने की पूरी संभावना है। नोएडा के अलावा, फरीदाबाद, गुड़गांव, दिल्ली, मेरठ से भी मनवीर से मिलने के लिए उनके फैन्स पहुंच रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा बंदोबस्त एक बड़ा मुद्दा हो सकती है। हो सकता है कि आज जब मनवीर नोएडा आएंगे तो यहां ट्रैफिक जाम की भारी समस्या देखने को मिले। ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के क्या इंतजाम किए हैं,ये वक्त बताएगा।

इसे भी पढ़िए :  धर्मगुरू राम रहीम बनाएंगे सर्जिकल स्ट्राइक पर फिल्म,सबूत मांगने वालों की होगी बोलती बंद

1500 कारों का काफिला तैयार
खबरों के मुताबिक आज मनवीर गुर्जर को रिसीव करने के लिए 1500 गाड़ियों का काफिला तैयार है जिसमें 200 ऑडी और 150 मर्सिडीज शामिल हैं। अमर उजाला की एक खबर के मुताबिक, 20 डीजे और 25 बैंड वाले भी मनवीर के वेलकम के लिए बुक किए गए हैं। मनवीर अपने पिता के साथ वापस लौट रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  बड़बोले अभिजीत की जुबान से छूटी लगाम, खोल दी करन जौहर और फवाद के रिश्ते की पोल

अगले स्लाइड में पढ़ें – मनवीर गुर्जर का परिवार क्यों है नोएडा प्राधिकरणसे नाराज ?

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse