डायमंड कारोबारी के घर और ऑफिर पर आयकर विभाग ने की छापेमारी

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आयकर विभाग ने देश के सबसे बड़े हीरा व्यापारियों में से एक नीरव मोदी के घर समेत 50 दफ्तरों पर छापेमारी की। नोटबंदी के बाद ऐसे कई मामले सामने आए जब आयकर विभाग ने कई बड़ी हस्तियों के घर और दफ्तर पर छापेमारी की। जिसमें कैश, ज्वैलरी और कई ऐसे दस्तावेज जब्त किए गए हैं जो कथित तौर पर कर चोरी से जुड़े हैं। यह छापेमारी 10 दिन पहले की गई थी और चार दिन तक चली थी। आयकर विभाग ने मोदी के मुंबई स्थित ऑफिस और घर, दिल्ली स्थित घर और जयपुर व सूरत स्थित यूनिट पर भी रेड मारी थी।

इसे भी पढ़िए :  खेत के बीच ऑफ़िस है या ऑफ़िस के बीच खेत ?

इसके अलावा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने देश की सबसे बड़ी डायमंड कंपनियों में से एक गीतांजली ग्रुप के दफ्तरों पर भी रेड मारी। गीतांजलि जेम्स के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मेहुल चोकसी नीरव मोदी के अंकल लगते हैं। बेल्जियम में पले-बड़े मोदी ने 10 सालों तक चोकसी के साथ रहकर काम किया था। आयकर विभाग मोदी से जुड़ी आधा दर्जन कंपनियों की जांच कर रहा है, जिसमें फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, फायरस्टार इंटरनेशनल एंड स्टालर डायमंड व अन्य कंपनियां शामिल हैं।

इसे भी पढ़िए :  BREAKING NEWS: 1000 करोड़ की बेनामी लैंड डील मामले में लालू यादव के 22 ठिकानों पर आयकर का छापा

सूत्रों के मुताबिक, ऐसा संदेह है कि मोदी की कंपनियों को फर्जी कंपनियों से RTGS (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) के जरिए पैसे भेजे गए थे।

इसे भी पढ़िए :  पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल के कारोबारी प्रतिष्ठानों और आवास पर आयकर विभाग ने मारा छापा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse