मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र समेत देश के दूसरे हिस्सों में चल रहे किसानोंं के आंदोलन को लेकर शिवसेना ने मोदी सरकार की कड़ी आलोचना की है। शिवसेना सांसद संजय राउत का कहना है कि यदि पीएम मोदी अपने कोट बेच दें तो किसानों का कर्ज चुकाया जा सकता है।
शिवसेना सांसद ने ये बात महाराष्ट्र के नांदुरबार में कहीं। दरअसल, संजय राउत यहां किसान सम्मेलन में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रोज जो नए-नए कोट पहनते हैं, अगर उन्हें बेच दें तो किसानों के कर्ज चुकाए जा सकते हैं।
सिर्फ इतना ही नहीं संजय राउत ने मोदी सरकार की तीखी आलोचना की। राउत ने कहा कि कल तक हम किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस को गालियां देते थे, लेकिन तीन साल पहले जो लोग गाजे-बाजे के साथ सत्ता में बैठे, वो भी चोर ही निकले। राउत ने कहा कि अब सरकार से हिसाब मांगा जा रहा है तो उन्हें शिवसेना की बातें चुभ रही हैं।
वहीं फडणवीस कैबिनेट में शिवसेना के मंत्री दादा भुसे ने किसानों की समस्या के लिए मुख्यमंत्री पर अटैक किया। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों की कर्ज माफी अक्टूबर तक करने की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की घोषणा ‘चोर के घर भोजन’ जैसी है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री ने राज्य में शांति कायम रखने के लिए शनिवार को अनशन भी किया था वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कुछ शर्तों के साथ किसानों की कर्जमाफी को मंदूरी दी है।