आपने कितनी ही बार ट्विटर के जरिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को देशवासियों की मदद करते देखा होगा। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है लेकिन इस बार किसी भारतीय की नहीं बल्कि एक पाकिस्तानी की मदद कर रही हैं। पााकिस्तान के कनवाल सादिक ने अपने बच्चे के इलाज ते लिए मेडिकल वीजा की तमाम कोशिशें करने के बाद हारकर सादिक ने विदेश मंत्री को ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई जिसके जवाब में सुषमा ने कहा कि चिंता न करें रेहान को कुछ नही होगा। जिसके तुरंत बाद पाकिस्तानी परिवार के लिए वीजा का आदेश दिया।
रोहान के जेपी हॉस्पिटल आने के बाद सबसे प्रख्यात पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. आशुतोष मारवाह उसकी पूरी जांच करेंगे और इसके बाद विश्व प्रसिद्ध पीडियाट्रिक कार्डियक सर्जन डॉ. राजेश शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा।
रेहान की उम्र मात्र चार माह है उसके दिल में छेद है। रेहान के माता-पिता भारत में आकर जेपी हॉस्पिटल में अपने बच्चे का इलाज कराना चाहते हैं परंतु उन्हें वीज़ा नही मिल रहा था।
आपको बता दें कि तमाम कोशिशों के बाद भी जब वीजा नही मिला तो रेहान के पिता कनवाल सादिक ने वीजा प्राप्त करने के लिए ट्विटर के जरिए सुषमा स्वराज से गुहार लगाई। इस पर सुषमा ने इलाज कराने के लिए भारत आने की हामी भर दी।
ट्विटर पर कनवाल का जवाब देते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि भले ही दोनों देशों के आपसी संबंध कितने भी तनावपूर्ण हों परंतु इसका प्रभाव रेहान के इलाज पर नहीं पड़ने दिया जाएगा। इसके बाद कनवाल सादिक को पाकिस्तान स्थित भारतीय विदेश मंत्री के कार्यालय में संपर्क करने की सलाह दी गई, जिसके बाद कनवाल को मेडिकल वीजा दे दिया गया।
उधर जेपी जेपी हॉस्पिटल से संपर्क करने पर जेपी हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. मनोज लूथरा ने बताया कि रेहान की सर्जरी के लिए भारत के कई अस्पतालों में से जेपी हॉस्पिटल का चयन किया जाना हमारे लिए बहुत ही सम्मान की बात है।