विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के खिलाफ विपक्ष आज संसद सत्र में विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। विपक्ष विदेश मंत्री के खिलाफ यह प्रस्ताव सदन को भारत की विदेश नीति के संबंद्ध में ग़लत जानकारी देने के चलते लाने की तैयारी कर रहा है।
इसे भी पढ़िए : अमेरिका ने पाकिस्तान से कहा, पठानकोट और मुंबई हमलों के दोषियों पर जल्द एक्शन लो वरना?
सूत्रों ने कहा कि पहला प्रस्ताव सुषमा के उस दावे के विरोध में लाया जा सकता है जिसमे उन्होंने बांडुंग सम्मेलन में कोई भाषण नहीं देने की बात की थी, विपक्षी दलों ने उनके कथित भाषण को डाउनलोड किया है और वे इसे साक्ष्य के तौर पर पेश करेंगे।
दूसरा विशेषाधिकार प्रस्ताव कथित तौर पर 2015 में मोदी के लाहौर दौरे के बारे में सदन को गलत जानकारी देने को लेकर है, जिसमें दावा किया गया था कि दौरे के बाद से देश में कोई आतंकी घटना नहीं हुई।