आर्म्स एक्ट मुकदमें में सलमान की आज जोधपुर में पेशी

0
salma
आर्म्स एक्ट मुकदमें में सलमान की आज जोधपुर में पेशी (फाइल फोटो)

फिल्म अभिनेता सलमान खान बहुचर्चित हिरण शिकार प्रकरण में आर्म्स एक्ट मुकदमें में आज जोधपुर की एक अदालत में पेश होंगे। सलमान खान अदालत के निर्देश पर जिला एवं सा न्यायालय में बीस हजार रुपए का मुचलका भरेंगे। सलमान खान को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आर्म्स एक्ट में बरी कर दिया था जिसे राज्य सरकार ने जिला एवं न्यायालय में चुनौती दी है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने 'बेगम जान' पर लगाया बैन वो भी बिना फिल्म देखे, जानिए क्या है वजह

Click here to read more>>
Source: hindi news18