बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक्शन में हैं। नीतीश ने गुरुवार को शिक्षा विभाग की समीक्षा की। इस दौरान सीएम, डिप्टी सीएम व मंत्री समेत विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद थे। बैठक के बाद मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि पात्रता परीक्षा में तीन बार फेल होने वाले नियोजित शिक्षकों की अब छुट्टी होगी। अंजनी कुमार सिंह ने यह भी कहा कि 50 साल से ऊपर के जो लोग काम करने में सक्षम नहीं हैं, सरकार उन्हें भी पॉरफॉर्मेंस के आधार पर हटाने का निर्णय लेगी। इसमें शिक्षा विभाग के अधिकारी से लेकर शिक्षक तक शामिल होंगे।