बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को जनसभा की इजाजत नहीं मिलने और धारा 144 लागू किए जाने के विरोध में तेजस्वी यादव ने कल देर रात भागलपुर स्टेशन के बाहर धरने पर बैठे। हालांकि बाद में प्रशासन ने तेजस्वी यादव का धरना समाप्त कराया और उन्हें होटल में पहुंचा गया। वहीं, तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने लिखा कि कल सुबह 11 बजे भागलपुर में सृजन घोटाले को लेकर मेरी जनसभा निर्धारित थी, लेकिन नीतीश जी ने घबराकर पूरे ब्लॉक मे धारा-144 लगा दिया है।
कल सुबह 11 बजे भागलपुर में सृजन घोटाले को लेकर मेरी जनसभा निर्धारित थी।घबराकर नीतीश जी ने अभी रात को वहाँ पूरे ब्लॉक मे धारा-144 लगा दी है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 16, 2017