जल्दी ही CBSE NEET की घोषणा हो सकती है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने CBSE NEET 2017 परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा से रोक हटाते हुए कहा है कि बोर्ड रिजल्ट जारी कर सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाई कोर्ट मेडिकल परीक्षा के शेड्यूल में फेरबदल नहीं कर सकता। सर्वोच्च न्यायालय ने पाया कि मद्रास हाई कोर्ट मेडिकल एग्जामिनेश रिजल्ट के उस शेड्यूल को डायल्यूट कर रहा है जो साल 2011 में फिक्स किया गया था।
सूत्रों की मानें तो सीबीएसई आज कुछ घंटों के भीतर ही नीट का परिणाम घोषित कर सकती है। बता दें कि NEET एग्जाम में अलग-अलग पेपर के मामले में मद्रास हाईकोर्ट ने result जारी करने पर रोक लगा दिया था। इसे लेकर CBSE ने 9 जून को सुप्रीम कोर्ट में मामला उठाया था। CBSE ने मद्रास हाईकोर्ट द्वारा दिए गए स्टे के बाद रिजल्ट रोक दिया था, जो 8 जून को जारी किया जाना था।
आपको बता दें कि NEET परीक्षा देश के मेडिकल डेंटल, आयुष और वेटरिनेरी कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। यह पूरा मामला तब शुरु हुआ जब गुजराती मीडियम के छात्रों ने गुजरात हाइकोर्ट में गुहार लगाते हुए कहा था कि उनका पेपर इंगलिश मीडियम के छात्रों के पेपर से ज्यादा टफ और अलग था और उनके साथ नाइंसाफी हुई है। इसे लेकर नीट की परीक्षा रद्द करने या समानता का कोई फॉर्मूला निकालने के लिए गुजराती मीडियम के छात्रों ने हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी। जिसके बाद गुजरात हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई थी. दिनभर की सुनवाई के बाद आखिर एक बार फिर नीट का परिणाम एक सप्ताह और टल गया था।