…जब BSF कैंप में महिलाओं के साथ वर्कशॉप में स्क्रीन पर चल गई पोर्न

0
BSF
Source: JKR

पंजाब के फिरोजपुर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) कैंप का एक अजीब सा मामला सामने आया है। खबर है कि कैंप के वर्कशॉप के दौरान प्रोजेक्टर पर कथित तौर पर पोर्न क्लिप चल गई। जिसके बाद वहां मौजूद पुरुष जवान और महिला सिपाही शर्मसार होना पड़ गया।

 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वर्कशॉप में बीएसएफ की 77 बटालियन को ट्रेनिंग से संबंधित एक डाक्यूमेंट्री दिखाई जानी थी लेकिन, जैसे ही डिप्टी कमांडेंट का लैपटॉप प्रोजेक्टर से जोड़ा गया, वह पोर्न क्लिप की फाइल से कनेक्ट हो गया और यह क्लिप करीब एक मिनट तक चलती रही। जिसके बाद आनन-फानन में उसे बंद किया गया।

इसे भी पढ़िए :  आज वेस्टन यूपी के दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

 
जिस हॉल में यह कार्यक्रम चल रहा था वहां दर्जन भर महिलाकर्मी व 20 पुरुष जवान मौजूद थे। ख़बरें के मुताबिक, बीएसएफ के प्रवक्ता DIG आरएस कटारिया ने कहा, यह एक बड़ी गलती थी जिसके कारण पोर्न क्लिप चल गई, मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  लड़ाई से ज्यादा बीमारी से मरते हैं सेना के जवान

 
गौरतलब है कि, इससे पहले इसी साल अप्रैल माह में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर LED स्क्रीन पर पोर्न वीडियो चलने लगा था। इस वीडियो के देखते ही आने-जाने वाले लोगों ने इसे शूट करना शुरू कर दिया। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच के लिए शनिवार (15 अप्रैल) को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक कमेटी बनाई है, वह कमेटी मामले की जांच कर रही है। बता दें कि, राजीव चौक दिल्ली का सबसे बेहद व्यस्त मेट्रो स्टेशनों में से एक है।

इसे भी पढ़िए :  BSF ने LOC पर जब्त की 21 किलो हेरोइन