एक चौंका देने वाला आंकड़ा सामने आया है जिसके मुताबिक देशभर में 23 फर्जी यूनिवर्सिटीज और 279 टेक्निकल इंस्टिट्यूट्स हैं। जिसमें देश की राजधानी सबसे टॉप पर है।
दरअसल यूजीसी और अॉल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने पिछले महीने अपनी वेबसाइट पर नकली शिक्षा संस्थानों की एक सूची जारी की थी। इस सूची के मुताबिक देश भर में 23 फर्जी यूनिवर्सिटीज और 279 टेक्निकल इंस्टिट्यूट्स हैं।
जनसत्ता की खबर के मुताबिक राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा 66 फर्जी शिक्षा संस्थान हैं। इन संस्थानों में बिना इजाजत इंजीनियरिंग और बाकी टेक्निकल कोर्स कराए जाते हैं। यूजीसी के मुताबिक देश की 23 फर्जी यूनिवर्सिटीज में से 7 दिल्ली में हैं। सीधे शब्दों में कहें तो इन संस्थानों को डिग्री देने का अधिकार नहीं हैं। इन कॉलेजों या यूनिवर्सिटीज से मिले सर्टिफिकेट महज कागज का एक टुकड़ा है।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर