ममता बनर्जी ने अखिलेश को दी बधाई, कहा- वो ‘साइकिल’ चुनाव चिह्न के असली हकदार थे

0
ममता बनर्जी
फाइल फोटो।

कई दिनों से साइकल को लेकर चल रही कशमकश आखिरकार खत्म हो गयी और निर्वाचन आयोग ने चुनाव चिन्ह ‘साइकिल’ को अखिलेश यादव को सौंप दिया है। जिस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अखिलेश को बधाई देते हुए कहा है कि वह समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न ‘साइकिल’ के वास्तविक हकदार थे। आपको बता दें कि प्रत्याशियों के चयन को लेकर चल रहे अंतर्कलह के चलते सपा में दो गुट बंट चुके हैं। एक गुट मुख्यमंत्री अखिलेश के पक्ष में है तो दूसरा गुट उनके पिता और पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पक्ष में।

इसे भी पढ़िए :  मणिपुर में उग्रवादी हमला, जवान शहीद

 

दोनों गुटों के बीच पार्टी के चुनाव चिह्न ‘साइकिल’ को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया था, जिसे निर्वाचन आयोग ने सोमवार को खत्म कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  नोट बदलवाने वालों की उंगली पर स्याही लगाने के फैसले का सोशल मीडिया जमकर उड़ा मज़ाक

 

निर्वाचन आयोग ने अखिलेश को सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वीकार किया और चुनाव चिह्न ‘साइकिल’ पर भी अखिलेश गुट का अधिकार स्वीकार किया।
ममता ने इसी घटनाक्रम पर सोमवार को ट्वीट किया, “सपा का चुनाव चिह्न पाने पर अखिलेश को बधाई। आप इसके हकदार थे।”

इसे भी पढ़िए :  पटरी पर उतरी पीएम मोदी के सपनों की गाड़ी, भारत की पहली 'मेक इन इंडिया' रेल का सफर शुरू

 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कम समय रह गया है। 11 फरवरी से शुरू होने वाला आगामी विधानसभा चुनाव सात चरणों में आठ मार्च को खत्म होगा।