बापू की तस्वीरों को लेकर केंद्र ने जारी किया यह आदेश

0
गांधी
फ़ाइल फोटो

केंद्र सरकार ने महात्मा गांधी की तस्वीर को लेकर राज्य सरकारों को कुछ खास हिदायतें दी हैं। केंद्र ने आदेश दिया है कि राज्य सरकारें गांधी के स्केच, फोटो या लोगो और उनसे जुड़ी कोई भी चीज़ जैसे चश्मा, चरखा या घड़ी का सार्वजनिक शौचालय, कूड़ेदान या किसी अन्य गंदी जगह इस्तेमाल न करें।

इसे भी पढ़िए :  अब्बासी की सरकार में सिंध बने मंत्री

 

हाल ही में पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय ने सभी स्वच्छता इनचार्ज को अडवाइजरी जारी की है। इसके मुताबिक यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है क्योंकि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रोग्राम को लागू करते समय किसी की भावनाएं आहत न हो। मंत्रालय ने विभाग प्रमुखों को यही दिशानिर्देश सभी जिला और अन्य संबंधित अधिकारियों को जारी करने के लिए कहा है।

इसे भी पढ़िए :  'टर्मिटेशन क्लॉज' की नींव पर टिकी... भारत-जापान के बीच हुई न्यूक्लियर डील की दीवार

 

असल में छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में बदरुद्दीन कुरैशी नाम के शख्स ने एक याचिका दायर की। याचिका में गंदी जगहों पर बने सार्वजनिक शौचालयों की दीवारों पर गांधी जी तस्वीरें, स्केच और उनसे जुड़ी चीजों के इस्तेमाल का विरोध किया गया है। लेकिन कोर्ट ने इस याचिका को खारिज करते हुए कहा, “हमें नहीं लगता कि यह महात्मा गांधी का अपमान है।” साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि भारत सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी जगह गांधी की तस्वीर का इस्तेमाल हो रहा है तो उनका अपमान न हो।

इसे भी पढ़िए :  केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार ने दिया बंपर तोहफा, दो साल का बोनस इसी साल मिलेगा