शिवपाल यादव ने कांग्रेस को बताया धोखेबाज, कहा- इनकी हैसियत सिर्फ चार सीटों की थी

0
शिवपाल यादव

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस भरोसे के लायक नहीं है। साथ ही उन्होंने बताया कि दो दिन से उनकी नेताजी (मुलायम सिंह यादव) से कोई बात नहीं है।

एक न्यूज़ से बातचीत में शिवपाल ने नई पार्टी बनाने के एलान पर कहा, ‘मैं अपना चुनाव प्रचार कर रहा हूं और सपा से चुनाव लड़ रहा हूं। हम आगे चलकर चुनाव के बाद पार्टी को मजबूत करेंगे।’ शिवपाल ने सीधा-सीधा जवाब नहीं दिया और सवाल से बचते नज़र आए। वहीं उन्होंने कहा कि सपा अब नई पार्टी तो हो ही गई है।

इसे भी पढ़िए :  सोशल मीडिया का सबसे लोकप्रिय कवि, सरकार ने फिर भी नहीं बुलाया: कुमार विश्‍वास

विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत के सवाल पर शिवपाल ने आगे कहा, फैसला जनता को लेना है। जनता जो निर्णय लेगी हम स्वीकार करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  योगी ने दी मंत्रियों को नसीहत, कहा ‘अनर्गल और विवादास्पद बयानों से दूर रहिएगा’

कांग्रेस और सपा के गठबंधन के सवाल पर शिवपाल ने कहा, कांग्रेस की हैसियत चार सीटों से ज्यादा नहीं थी। लेकिन जब हमारे लोगों को 45-46 टिकट कटे हैं तो दिक्कत हुई हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने हमेशा नेताजी और पार्टी को धोखा दिया है।

इसे भी पढ़िए :  UP चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 25 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, पढ़ें- किसे मिला टिकट?

वहीं मुलायम के सपा-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों को आशिर्वाद देने के सवाल पर शिवपाल ने कहा, ‘इस बारे में दो दिन से नेताजी से बात नहीं हुई है।’