नई दिल्ली। ओडिशा में बुधवार(1 फरवरी) को माओवादियों द्वारा पुलिस के काफिले पर किए गए एक हमले में सात जवान शहीद हो गए, जबकि पांच घायल बताए जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक, यह हमला आंध्र प्रदेश की सीमा से सटे ओडिशा के कोरापुट जिले में किया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिसकर्मियों को ले जा रही मिनी बस जब सुनकी-सालूर हाइवे पर कोरापुट जिले में स्थित मोगरगुमा गांव के पास पहुंची, तभी नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट कर पुलिस के गाड़ी को उड़ा दिया। यह जगह आंध्र प्रदेश की सीमा से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस बस में एक आम नागरिक सहित 12 पुलिसकर्मी सवार थे।
मीडिया से बातचीत के दौरान दक्षिण पश्चिम रेंज के डीआईजी एस. स्यानी ने बताया कि, ‘बारूदी सुरंग की घटना में अभी तक कुल सात पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से चार शवों को बरामद किया था और तीन अन्य की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह धमाका इतना जोरदार था कि हाइवे पर करीब सात फीट गहरा गड्ढा बन गया। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस घटना को ‘कायराना कृत्य’ करार देते हुए कठोर शब्दों में निंदा की है।