ओडिसा के एक अस्पताल में लगी भीषण आग, 22 की मौत, दर्जनों घायल

0
अस्पताल में आग
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली: ओड़िसा की राजधानी भुवनेश्वर के अस्पताल में आग लगने से कम से कम 22 लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि कई दर्जन लोग घायल हुए हैं। यह आग भुवनेश्वर के सम अस्पताल के आईसीयू में शार्ट सर्किट होने से लगी। बताया जा रहा है कि ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई है।
सम नाम का यह अस्पताल ओडिसा के एक मेडिकल साइंस का बड़ा अस्पताल है। यहां रोज हजारों मरीज अपना इलाज कराने आते हैं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 24 गाडिया मौके पर मौजूद है।  वहीं अस्पताल में मौजूद मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम जारी है और ज्यादातर मरीजों को सुरक्षित बाहर भी निकाल लिया गया है।
आग लगने की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन ने आग पर काबू पाने के प्रयास किया। अग्निशमन विभाग को जानकारी देने के बाद दमकल विभाग की पांच गाडिय़ां घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरु किया। आपको बता दें कि अस्पताल की पहली मंजिल में आग लगी। वहीं जिला प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर हालातों का जायजा लिया और जांच के आदेश दिए।

इसे भी पढ़िए :  आर्मी का करारा जवाब- पाकिस्तान के खिलाफ कब और कहां कार्रवाई करना है, इसका फैसला हम करेंगे

आगे देखिए कैसे लगी आग

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse