समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन शनिवार को टूट गया। बताया जा रहा है कि सीटों के बंटवारे पर दोनों पार्टियों में सहमति नहीं बन पाई। सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘गठबंधन करीब-करीब टूट ही गया है। यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कांग्रेस को 100 सीटों का ऑफर दिया था, लेकिन कांग्रेस 120 सीटों से नीचे मान ही नहीं रही थी। कांग्रेस को ऐसा लग रहा था कि यूपी में उनका दबदबा है। इसके लिए पूरी तरह से कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराऊंगा। गठबंधन तोड़कर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी को बल दिया है।’
साथ ही नरेश अग्रवाल ने कहा, ‘अखिलेश ने कांग्रेस को कहा था कि हमारे 234 तो विधायक हैं, जिन्हें टिकट देना है और बाकी लोगों को भी टिकट देना है। ऐसे में हम आपको 100 से ज्यादा सीटें नहीं दे सकते और हम 300 से कम सीटों पर नहीं लड़ सकते। लेकिन कांग्रेस पार्टी 120 सीटों पर ही अड़ी हुई थी। पहले खबरें आ रही थीं कि समाजवादी पार्टी कांग्रेस को केवल 80 से 85 सीटें देगी। लेकिन शनिवार को कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और अखिलेश के बीच बैठक हुई। लेकिन इस बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला।