टूटा सपा-कांग्रेस का गठबंधन, दोनों पार्टियां अकेले लड़ेंगी चुनाव!

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस की कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक से बाहर निकलते हुए यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पहले दो चरणों के चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है। वहीं कांग्रेस से यूपी के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कांग्रेस ने पहले दो चरणों को चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं। गठबंधन के बारे में उन्होंने कहा कि इस बारे में रविवार सुबह तक पता लग पाएगा। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि गठबंधन को लेकर अभी दोनों पार्टियों में चर्चा हो सकती है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी के सामने हाथ जोड़े बैठे रहे गोआ के सीएम, मोदी ने देखा तक नहीं- देखिए वीडियो

बता दें, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमोय नंदा ने शुक्रवार को कहा था कि वे गठबंधन को लेकर कांग्रेस के सकारात्मक जवाब का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही कहा था कि समाजवादी पार्टी कांग्रेस के साथ गठबंधन करने को तैयार है, लेकिन हम लोग हमारी शर्तों पर ही गठबंधन करेंगे। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने अपने 209 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी थी। सपा ने करीब आठ ऐसी सीटों से भी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी थी, जहां पर कांग्रेस का कब्जा है। ऐसे में नंदा ने कहा था कि अगर कांग्रेस के साथ गठबंधन होता है तो उनकी पार्टी अपने उम्मीदवारों के नामों को वापस ले लेगी।

इसे भी पढ़िए :  महिला के प्राइवेट पार्ट से निकला एक किलो सोना
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse