समाजवादी पार्टी में आ रही मतभेद की ख़बरों ने विरोधियों को पार्टी पर निशाना साधने का मौका दे दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि, सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि सपा सरकार के परिवार में भी लॉ एण्ड समस्या है। शास्त्री ने कहा है कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के परिवार में मतभेद है। मुख्तार अंसारी को पार्टी में शामिल करना इसका ही नतीजा है।
गौरतलब है कि, मंगलवार को ही कौमी एकता दल का सपा में विलय हुआ था। जिसके बाद सीएम अखिलेश यादव ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए इस विलय के मीडिएटर बलराम सिंह यादव को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया।