मध्य प्रदेश के नीमच में इंसानियत शर्मसार हो गई। कई लोग और महिलाएं सरेआम एक महिला के मुंह में चप्पल ठूंसते रहे। उसे यूरिन पिलाते रहे, बदसलूकी करते रहे और सबसे शर्मनाक तो ये कि खुद मोबाइल से वारदात का वीडियो भी बनाते रहे।
नीमच में 13 फरवरी को ये वारदात भीड़ की मौजूदगी में होती रही और वही भीड़ इस संगीन गुनाह को मोबाइल कैमरे से कैद करती रही। आरोपी मोबाइल में रिकॉर्डिंग सिर्फ इसलिए करते रहे कि वे बदले की इस वारदात को अपनी शान के सबूत के दौर पर रिश्तेदारों को दिखा सकें।
दिल थामकर देखिए ये शर्मनाक वीडियो –
वीडियो और खबर आज तक के सौजन्य से
































































