अब ‘आप’ के निशाने पर एलजी और एसीबी चीफ

0

आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि पिछले दो साल से शीला दीक्षित और मुकेश अम्बानी पर कोई कार्रवाई नही हुई है।इसलिए एलजी नजीब जंग और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो चीफ मुकेश मीणा पर मामले को दबाने के आरोप में एफआईआर दर्ज हो।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिया इस्तीफा

आम आदमी पार्टी के मुताबिक ,जनवरी 2014 में जब दिल्ली में उसकी 49 दिन की सरकार थी,तब उसने पुर्व सीएम शीला दीक्षित पर कॉमनवेल्थ घोटाले समेत 4 मामलों में एसीबी में एफआईआर दर्ज कराई थी जबकि एक एफआईआर केजी बेसीन मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के खिलाफ दर्ज कराई थी। जिसमें बीते दो साल से कोई कार्रवाई नही हुई है इसलिए एलजी,एसीबी को पार्टी की शिकायत भेजकर खुद अपने और एसीबी चीफ मुकेश मीणा को इन्ही एफआईआर में सह आरोपी बनाएं।

इसे भी पढ़िए :  ‘कालेधन का खुलासा करने वाले महेश शाह के साथ अपना रिश्ता बताएं PM मोदी’