कानपुर की परिवर्तन रैली में बोले पीएम मोदी, हमारा एजेंडा है कालाधन बंद हो, उनका एजेंडा है संसद बंद हो

0
हमारा एजेंडा

पीएम मोदी ने आज कानपुर के निराला नगर रेलवे मैदान पर बीजेपी की परिवर्तन रैली को संबोधित किया और कहा कि हमारा एजेंडा है काला धन बंद हो, उनका एजेंडा है संसद बंद हो। पीएम मोदी ने विपक्ष खासकर कांग्रेस को निशाने पर रखा। उन्होंने संसद न चलने देने के लिए कांग्रेस और विपक्ष के अन्य नेताओं को जिम्मेदार ठहराया। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष का एकमात्र एजेंडा संसद को ठप रखने का था और हमारा एकमात्र एजेंडा कालाधन वापस लाने का।

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश में परिवर्तन की लहर नहीं, आंधी चल रही है। ऐसा लगता है उत्तर प्रदेश की जनता ने परिवर्तन का संकल्प ले लिया है। हमारा एजेंडा है कि कालाधन बंद हो लेकिन उनका एजेंडा है कि संसद बंद हो।

इसे भी पढ़िए :  दलित के बेटे को मुस्लिम लड़की से हुआ प्यार, दोनों हुए फरार, लड़की वालों ने लड़के के बाप को पीट पीट कर कर दिया अधमरा

पीएम मोदी ने कहा कि देश आज दो हिस्सों में बंटा हुआ है, एक तरफ वो नेता हैं जो कालेधन, भ्रष्टाचार को बचाने के लिए लगे हुए है। दूसरी तरफ पूरा हिन्दुस्तान है जो चाहता है कि ये सब खत्म हो। विरोधी बेइमानों को बचाने के लिए एकजुट हैँ। वे राजनीतिक फायदे के लिए संसद में हंगामा कर रहे हैं।’

अखिलेश सरकार का बिना नाम लिए हुए निशाना साधते हुए कहा कि यूपी की जनता गुंडागर्दी से तंग आ चुकी है। सरकार गुंडागर्दी को बढ़ावा दे रही है। इस बार मैंने कहा था कि संसद में खुलकर चर्चा हो कि राजनीतिक दलों को चंदा कैसे मिलना चाहिए? मैंने आग्रह किया था कि सदन में इसकी चर्चा होनी चाहिए। मैंने कहा था कि देश में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव अलग अलग होते हैँ, ऐसे में देश पर बहुत बड़ा बोझ पड़ता है। कालेधन को भी बढ़ावा मिलता है। पीएम मोदी ने चुनाव आयोग की पहल का स्वागत भी किया।

इसे भी पढ़िए :  शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी, सेंसेक्स लगातार छठे दिन टूटा, 385 अंक नीचे

पीएम ने कहा कि कल मैंने देखा कि कांग्रेस के नेता हमें बदनाम करने के लिए उछल पड़े थे। जब सीताराम केसरी कांग्रेस के कोषाध्‍यक्ष हुआ करते थे तो कांग्रेस के लोग बोलते थे- न खाता न बही, जो केसरी कहे वही सही।
काले धन के खिलाफ लड़ाई में हम सिपाही बनकर देश के उज्‍जवल भविष्‍य के लिए काम करें। 8 नवंबर को हमने नोटबंदी का निर्णय किया। आप जानते हैं कि कैसे-कैसे लोगों के पसीने छूट गए।

इसे भी पढ़िए :  सरहद पर शहादत, सवालों में सरकार: देश पूछ रहा है सवाल-'आखिर कब काम आएगा 56 इंच का सीना?'

उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों ने सोचा ही नहीं था कभी कि उनके यहां गैस सिलेंडर होगा, हमने पीड़ा उठाया है कि गरीब परिवारों के घरों में गैस सिलेंडर होगा। आज 35 लाख परिवारों में गैस का कनेक्शन पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों की 20-22 हजार करोड़ की भुगतान राशि सरकार ने दी है। हमने यूरिया का नीमकोट कराके यूरिया का इस्तेमाल केवल खेतों तक रोक दिया है। पहले कई बच्चों को यूरिया वाला दूध पिलाया जाता था।